Monday, June 17, 2024
Home » मुख्य समाचार » मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में करायें सम्मिलित: उप जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में करायें सम्मिलित: उप जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 13 व 14 अक्टूबर 2018, 28 अक्टूबर 2018 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे के मध्य विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचा कर उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने में सहयोग करें।
उन्होंने आगनबाडी, आशा, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सिविल सोसाइटी संगठन स्वयं सेवक छात्रों एवं एनसीसी कैडिटों, स्काउट गाईड आदि को 13 व 14 अक्टूबर 2018 को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे के मध्य विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में अपने क्षेत्र के महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं को जागरू के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार क्षेत्रों में किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी हो सके और उन्हें संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचा कर उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें ।